लोहरदगा, जनवरी 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा साइंस फार सोसाइटी इकाई के द्वारा 18 जनवरी को पूर्वाहन 10:30 बजे से गुदरी बाजार हनुमान मंदिर के निकट महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन में नि:शुल्क मेगा आई कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रांची के प्रसिद्ध आई स्पेशलिस्ट हास्पिटल मीनाक्षी नेत्रालय और गरुड़ आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह नेत्र चिकित्सक डा अभिषेक कुमार सिंह (एमडी(आई)एम्स नई दिल्ली, एफआरसीएस(पी-1) ग्लास्को यूके) के द्वारा आधुनिक यंत्रों से आंखों की जांच और इलाज की जाएगी। निःशुल्क दवाई और चश्मा दिया जाएगा। साथ ही माइग्रेन, डिप्रेशन, एंजायटी और नींद जैसी समस्याओं का भी निःशुल्क इलाज और दवाई दी जाएगी। मेगा हेल्थ कैंप के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि सांसद सुखदेव भगत होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि लोहरदगा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ड...