प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज। 80-85 और 90 वर्ष की उम्र में अपने परिजनों के कांधे का सहारा लेकर खुद के जीवित होने का प्रमाणपत्र देने आए बुजुर्गों को भी दलाल छोड़ नहीं रहे हैं। इन लोगों को जीवन प्रमाणपत्र देने के लिए जो फॉर्म भरना है, उसे 500-500 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि कोषागार से यह फॉर्म नि:शुल्क दिया जाता है। मंगलवार को जब भीड़ बढ़ी तो दलाल सक्रिय हो गए। परेशान बुजुर्गों ने जब सीटीओ प्रत्यूष कुमार से इसकी शिकायत की तो उन्होंने टीम भेजी, लेकिन टीम देखकर दलाल फरार हो गए। कुछ देर बार वापस अपना काम करने लगे। इस बार कोषागार में ऑनलाइन प्रमाणपत्र लेने का भी प्रावधान किया गया है। इसलिए ऑफलाइन के फॉर्म कम मंगाए गए, जिससे अधिक से अधिक लोगों के ऑनलाइन आवेदन कराएं, उद्देश्य था कि बुजुर्गों को कोषागार तक आने में परेशानी होती है तो वो प्रक...