चाईबासा, जून 29 -- चाईबासा। भारी बारिश के बावजूद टाटा कॉलेज मैदान में युवाओं के लिए रविवार को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुरूवात किया गया। यह पहल केएनटी चाईबासा केंद्र के पदाधिकारियों और सेवानिवृत्त सीएसएफ जवानों के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए तैयार करना है।इस अवसर पर कार्यक्रम में केएनटी के संरक्षक ज्ञान सिंह दोराईबुरू, वरिष्ठ सलाहकार तुरी सुंडी, जयसिंह कुंटिया और विश्वजीत दोराईबुरू उपस्थित थे। ट्रेनिंग की कमान सेवानिवृत्त सीएसएफ जवान अनाचक्र पुरती और उनकी टीम ने संभाली।बारिश के बावजूद 11 युवाओं ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया, जिनमें 3 लड़कियाँ भी शामिल थीं। सभी प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर लिया गया है और सोमवार सुबह 6 बजे से नियमित ट्रेनिंग शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...