गढ़वा, दिसम्बर 5 -- भवनाथपुर। स्थानीय सूर्या आई केयर ऑप्टिकल द्वारा शांति निकेतन स्कूल में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ टीम ने बच्चों की आंखों की जांच की। साथ ही शिक्षकों को आंखों की देखभाल, नियमित जांच की आवश्यकता, मोबाइल और स्क्रीन उपयोग से होने वाले संभावित दुष्प्रभाव व सामान्य नेत्र रोगों से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 350 छात्रों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया। इनमें कई ऐसे बच्चे भी शामिल थे। उनकी दृष्टि संबंधी समस्याएं पहली बार सामने आईं और समय रहते उनकी पहचान हो सकी। वहीं स्कूल के सभी शिक्षकों ने भी आंखों की जांच कराने के साथ कलर विज़न टेस्ट में भाग लिया। शिक्षकों और प्रिंसिपल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे...