प्रयागराज, फरवरी 21 -- प्रयागराज। आरटीई के तहत गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में कक्षा एक और पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की लाटरी 24 फरवरी को निकलेगी। चयनित बच्चों का प्रवेश 27 फरवरी तक कराया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 19 फरवरी तक लिए गए थे और बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से 23 फरवरी तक आवेदन पत्र सत्यापित करने के बाद लॉक किए जाएंगे। चौथे चरण के आवेदन एक से 19 मार्च तक लिए जाएंगे। 20 से 23 मार्च तक सत्यापन होगा और 24 मार्च को लॉटरी निकलेगी। 27 मार्च तक चौथे और अंतिम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...