हजारीबाग, जून 12 -- हजारीबाग। कृष्णापुरी चौक मटवारी स्थित परफेक्ट स्माइल डेंटल क्लिनिक में निशुल्क दांत शिविर का आयोजन 15 एवं 16 जून को किया जाएगा। इस बाबत क्लिनिक के निदेशक निधि रानी ने बताया कि शिविर का आयोजन लोगों को दांतों के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। जिसमें दांतों की सफाई, दांत भरना, एक्सरे एवं दांतों से संबंधित सभी रोगों का इलाज एवं दवा वितरण मुफ्त में किया जाएगा। संचालक डॉ आशीष कुमार ने कहा कि शिविर का आयोजन हजारीबाग एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को दांतों से संबंधित विभिन्न रोगों से अवगत कराना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...