गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा। जिला मुख्यालय के कचहरी रोड स्थित जनता डेंटल क्लीनिक में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उसकी शुरुआत जनता डेंटल क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ एमएन खान ने किया। उन्होंने कहा गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए 15 नवंबर से निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि यह शिविर 15 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में सभी लोगों के दांतों की जांच मुफ्त में की जाएगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से आर्थिक तंगी में जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद लोग इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। उनकी दांतों की समस्याओं का इलाज भी नि: शुल्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दांतों की जांच के बाद जिन मरीजों को चिकित्सीय उपचार की आवश्यकता होगी उन्हें इलाज पर 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल दंत समस्याओं के समाधान तक सीमित न...