गाजीपुर, अक्टूबर 3 -- गाजीपुर, संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2025 - 26 मे राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण के लिए लाभार्थियों का चयन शुक्रवार को विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा और जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार की मौजूदगी में हुई। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि चयनित किसानों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से सूचित किया। यदि किन्ही कारणों से चयनित के मोबाइल नम्बर पर मैसेज नही गया है, वे अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर सम्पर्क कर अपने चयन होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ ई-लॉटरी के माध्यम चयनित किसानों को सूचित किया जाता है कि अविलम्ब अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर स्वयं उपस्थित होकर अपना बीज मिनीकिट पॉस मशीन के माध्यम से निःशुल्क प्राप्त कर समय ...