अंबेडकर नगर, जून 16 -- अम्बेडकरनगर। एसबी हेल्थ सेंटर अलीगंज के द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में एमसीएच न्यूरोसर्जन व एम्स गोल्ड मेडलिस्ट डा. विनीत सिंह, उदर रोग विशेषज्ञ एम्स के डा. बीआर राय, बीएचयू के एमडी मेडिसिन डा. एके त्रिपाठी एवं नाक, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डा. पीआर पांडेय ने 1020 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण कर परामर्श दिया। संस्थापक मो. ताहिर व सुरेन्द्र वर्मा के प्रबंधन में 220 का न्यूरो व स्पाइन सम्बन्धित, उदर रोग के 290, नाक, कान व गला के 190 तथा श्वास से सम्बन्धित 320 मरीजों को परामर्श दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...