बलिया, जुलाई 11 -- बलिया। माटीकला टूल-किट्स वितरण रोजगार योजना के तहत जनपद के 35 लाभार्थियों को विद्युत चलित चाक नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इसके इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के बीच हो वह 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन के उपरांत आवेदन की मूल प्रति अपलोड किए गये दस्तावेज के साथ संलग्न कर 20 जुलाई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान में स्थित कार्यालय में जमा करना आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...