खगडि़या, फरवरी 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय कार्यालय की देखरेख में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र पर नि:शक्तों के लिए लगी विशेष कैंप में आठ अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें जमेटो द्वारा चार व यूथ फॉर जॉब द्वारा चारअभ्यर्थियों का चयन किया गया। कैंप में पहंुचे 38 दिव्यांगों को चादर भेंटकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही जिसमें जिला नियोजनालय द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें खासकर स्टडी किट व टूल किट के बारें में बताया गया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि नि:शक्तों के लिए सरकार कई योजना चला रही है। जिसका लाभ मिले लोगों को जानकारी जरूरी है। जिला उद्योग केन्द्र के कर्मियों द्वारा विभाग की योजनाओं के बारे में बताया गया। वहीं नियोजनालय के लिपिक...