लखीसराय, दिसम्बर 11 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय सीएचसी में नि:शक्तों ने जांच करने वाले चिकित्सकों के विलंब से आने की शिकायत की है। ये लोग हर माह दूसरे सप्ताह के गुरुवार को करीब दस बजे दिन में सीएचसी पहुंच जाते हैं। इन लोगों ने बताया कि वे दस बजे इस ठंड के मौसम में आ गए, परंतु डेढ़-दो बजे तक लखीसराय से चिकित्सक नहीं आए। कई लोगों के अनुसार पिछले गुरुवार को भी वे लोग आए और लौट गए। सीएचसी में भी कोई ध्यान नहीं देते। देर से आने के क्रम में जांच का कार्य भी आधा-अधूरा रह जाता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.वाई के दिवाकर के अनुसार जांच कार्य हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...