लखीसराय, अक्टूबर 10 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निःशक्तों की जांच के लिए गुरुवार को शिविर लगाया गया। लखीसराय के डॉक्टर आलोक कुमार एवं डॉक्टर गोपाल कुमार के द्वारा इन निःशक्तों की जांच की गई। प्रभारी के अनुसार कुल 23 निःशक्तों की जांच का कार्य किया गया। इन्हें बाद में लखीसराय जाकर प्रमाण पत्र लेना पड़ता है। निःशक्तों ने बताया कि वे देर तक जांच के लिए इंतजार में रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...