नई दिल्ली, जून 12 -- पूर्व भारतीय प्लेयर और बैटिंग कोच संजय बांगर ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग XI का चयन किया है। उनकी इस प्लेइंग XI ने हर किसी को चौंकाया है। बात दें, भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी कठिन होने वाली है। बीसीसीआई ने नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना है, वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत को बनाया है। रोहित के बाद पारी का आगाज कौन करेगा और कोहली की जगह नंबर-4 पर बैटिंग कौन करेगा इन सभी सवालों के जवाब हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल की जोड़ी को ढूंढने हैं। यह भी पढ़ें- रबाडा ने कर दिया बुमराह के वर्ल्ड रिकॉर्ड का कबाड़ा, टेस्ट में लिखा नया इतिहास सीरीज शुरू होने से पहले भा...