नई दिल्ली, अगस्त 18 -- बिहार में एसआईआर पर जारी घमासान के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के अल्टीमेटम पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि वे किसी ने नहीं डरते। वोट चोरी की एक-एक सच्चाई जनता के सामने लाकर रखेंगे। यात्रा में शामिल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग की आलोचना की। बिहार में कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा का आज दूसरा दिन है। सासाराम से निकली वोटर अधिकार यात्रा क्रम में सोमवार को राहुल गांधी का काफिला औरंगाबाद पहुंचा। देव के सूर्य मंदिर में उन्होंने तेजस्वी संग पूजा अर्चना की। इससे पहले रविवार की रात एक सभा में राहुल गांधी ने इलेक्शन कमीशन के हलफनामा या माफीनामा पर कहा कि मोदी जी, अमित शाह और इलेक्शन कमीशन के लोग यह समझ लो कि ना मैं आपसे डरता हूं ना तेजस्वी यादव ना बिहा...