गंगापार, जून 13 -- कौड़िहार/नवाबगंज। इलाके में रजबहा माइनर व अल्पिकाओं में इन दिनों पानी गायब है। लेकिन किसान ट्यूबवेल से खेत भरकर भगवान के सहारे नर्सरी डाल रहे हैं। कंजिया, कौड़िहार, करीमुद्दीनपुर, भीखनपुर, खिजिरपुर, कुरेसर, पीथीपुर, आदमपुर, धरणीधर का पूरा, झोखरी, नवाबगंज, दुबरा जगदीशपुर, टिकरी, बरीबोझ, सेरावां, बेरावां, पहलवान का पूरा, कस्तूरीपुर, दुर्गा शुक्ल का पूरा, लाल का पूरा, खागलपुर, मलाक बलऊ, रेरुआ, सम्हई, मंसूराबाद, आनापुर, अल्पी का पूरा आदि गांवों में किसान ट्यूबवेल के सहारे नर्सरी डाल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...