गिरडीह, अगस्त 7 -- गिरिडीह। शहर के टॉवर चौक से लेकर भंडारीडीह तक की सड़क लोगों के लिए नासूर बन गई है। लम्बे समय से बनाए जाने की आस में पब्लिक अब परेशान हो चुकी है। बता दें कि सड़क चौड़ीकरण और इसके निर्माण के लिए सड़क को तोड़ा गया था। इस दौरान सड़क को अलकापुरी तक तो बना दिया गया लेकिन भंडारीडीह से लेकर टॉवर चौक तक सड़क पर बने सैकड़ों गड्ढे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी पैदा कर रहे हैं। हालांकि जहां तक सड़क बना दी गई है वहां भी अभी डिवाइडर आदि में काम बाकी है। दरअसल, विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की अदूरदर्शिता की वजह से इस सड़क को ठीक बारिश के पहले तोड़ा गया कि इसे बना लिया जाएगा। लेकिन इसी बीच बारिश ने दस्तक दी और इस साल हुई भारी बारिश ने सड़क निर्माण के लिए बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। दूसरी तरफ प्रशासनिक महकमों की असामंजस्यता की वजह से...