फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- नूंह। जिले के पिनगवां कस्बे में राजीव गांधी खेल स्टेडियम में शुक्रवार को शाम को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से आए नामी पहलवानों ने शानदार मुकाबले लड़े। फाइनल में नासिर पहलवान ने जीत दर्ज की। पिनगवां कस्बे में हुए इस एक दिवसीय दंगल में खेल प्रेमियों का उत्साह देखने लायक रहा। नासिर पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को कुछ ही समय में पटखनी देकर एक लाख रुपये से ज्यादा की फाइनल कुश्ती जीती। उनकी जीत पर दर्शकों ने तालियों और नारों से पूरा स्टेडियम गुंजा दिया। दंगल का आयोजन सरपंच मनोज द्वारा कराया गया, जिसमें भाजपा नेता एजाज खान, एएसपी आयुष यादव और डीएसपी जितेंद्र राणा मुख्य अतिथि रहे। सरपंच मनोज ने कहा कि युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखकर खेलों से जोड़ना इस आयोजन का उद्देश्य है। दंगल में 100 रुपये से लेकर एक लाख र...