प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 8 -- प्रतापगढ़। मानधाता थाना क्षेत्र के ढेमा गांव निवासी 65 वर्षीय जगरूप नासिक में रहता था। एक माह पूर्व तबीयत खराब होने पर घर पर आकर इलाज करा रहा था। आराम मिलने पर वह शुक्रवार को पत्नी के साथ ट्रेन से नासिक जा रहा था। जैसे ही वह सतना स्टेशन पर पहुंचा अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। पत्नी की चीख पुकार पर मौजूद रेलवे पुलिस कर्मियों ने डॉक्टर को फोन किया लेकिन उनके आने से पहले ही जगरूप की सांस थम गईं। जीआरपी ने उसका शव प्रतापगढ़ भेज दिया। सूचना पर नासिक से परिजनों के आने पर पुलिस ने शनिवार को उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...