सासाराम, अप्रैल 14 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। मौना गांव के निकट हथियार के बल पर टेम्पो लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। दो अपराधी कथित रूप से उक्त टेम्पो को औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर से गत रविवार को शाम मौना गांव आने के लिए रिजर्व पर लेकर आए थे। मौना गांव पहुंच कर उन्होंने अपने दो और साथियों को बुला लिया और टेम्पो को मौना गांव से बायें मोड़वा लिया। इसी क्रम में नासरीगंज थानांतर्गत माधवपुर गांव पहुंचने पर अपराधियों द्वारा बुलाए गये दो लोग अपाची बाइक से आ गये। पिस्तौल का भय दिखा कर टेम्पो रोक चालक को उतार कर बाइक पर बैठा लिया। जबकि बाइक से आया एक व्यक्ति टेम्पो लेकर फरारा हो गया। बाइक पर बीच में बैठा कर दो लोग टेम्पो चालक को अकोढ़ीगोला ले गये‌। वहां पुल के निकट उतार कर फरार हो गये। बाद में टेम्पो चालक अकोढ़ीगोला थाने चला गया। आपबीती ...