पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने गुलाबबाग सनौली चौक स्थित नाश्ते की दुकान में छापेमारी कर 6 लीटर देसी एवं 750 एमएल विदेशी शराब जब्त की है। पुलिस ने मामले में दुकानदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुलाबबाग सरदार टोला निवासी सुमन कुमार शर्मा के रूप में की गई है। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी कि दुकान में बैठ कर लोग शराब पीते हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...