लखीसराय, जुलाई 5 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। थाना क्षेत्र स्थित बाजार के पटेल चौक के पास एक फास्ट फूड और नाश्ते की दुकान से पुलिस ने छापेमारी में अवैध विदेशी शराब की बोतलें गत गुरुवार की रात में बरामद किया। थानाध्यक्ष भगवान राम के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी की। दुकान के मालिक राजेश कुमार को पुलिस ने शराब रखने एवं खरीद बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है तथा शुक्रवार को लखीसराय जेल भेज दिया है। आरोपी का घर नगर परिषद क्षेत्र के बौलीपुर पड़ता है तथा वह राजकुमार मंडल का पुत्र बताया जा रहा है। पुलिस ने छोटी बड़ी बोतलों में 10.513 लीटर शराब बरामद की है। कुल 48 छोटी फ्रुटी बोतल, एक 750 एमएल और तीन 200 एमएल की इन बोतलों में करीब साढ़े दस लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने दुकान और छत पर छापेमारी की और...