हाथरस, सितम्बर 15 -- नाश्ता के रुपए मांगने पर दुकानदार को पीटा -(A) नाश्ता के रुपए मांगने पर दुकानदार को पीटा हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला चौबे निवासी सेठी नगला चौबे के बाहर रोड पर नाश्ता की दुकान करता है। आरेाप है यहां पर मोहल्ले का एक दबंग आया और उसने व उसके साथियों ने नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद जब दुकानदार ने नाश्ता के पैसे मांगे तो दबंग युवक ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। घायल अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसका जिला अस्पताल में उपचार कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...