कौशाम्बी, सितम्बर 26 -- कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा निवासी धीरेंद्र कुमार सरोज ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को वह किसी काम से अपने रिश्तेदार के यहां बसेढ़ी थाना संदीपन घाट जा रहा था। रास्ते में मूरतगंज ब्लॉक के समीप एक दुकान पर रुककर नाश्ता करने लगा। तभी पड़ोसी शैलेश अपने दो रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंच गया और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर सभी ने मिलकर बेरहमी से उसकी पिटाई की। संदीपन घाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...