मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी के हरशेर घाट पर शनिवार को नाव हादसे में लापता रंजू देवी का करीब 20 घंटे बाद रविवार को शव बरामद हुआ। उसका शव घटनास्थल से ढाई किलोमीटर दूर रघई के समीप मिला। डेढ़ साल के पुत्र का अभी तक अता-पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। नाव पर कुल 7 लोग सवार थे, इनमें रंजू देवी और उसके डेढ़ साल का पुत्र लापता हो गया था। बाकी पांच लोग तैरकर बाहर निकल गए थे। थानेदार त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि बच्चे की खोजबीन जारी है। इधर, विधायक मुन्ना यादव हरशेर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। स्थानीय लोगों ने हरशेर घाट पर पुल बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...