बगहा, दिसम्बर 2 -- बैरिया/श्रीनगर एक संवाददाता। गंडक में पलटी नाव मे‌ लापता दो‌ लापता बुआ-भतीजी की तलाश में दूसरे दिन सुबह से एसडीआरएफ की टीम जुट गई थी। सुबह से शाम तक गंडक के कोईरपट्टी से लेकर लौकरिया, बथना आदि कई जगहों पर एसडीआरएफ की टीम तलाश करती रही। जबकि लापता परिजनों की आंखें लगातार गंडक की धाराओं की तरफ कभी देखते तो कभी फुट-फुट कर रोने लग जा रहे थे । इस कारुणिक पल को देख कर घाटों पर उपस्थित लोगों की आंखें भी डबडबा जा रही थी। नाव पलटने के 24 घंटे बाद भी बुआ और भतीजी नहीं मिल सकी। जबकि नाव दुर्घटना के बाद इन दोनों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। जबकि 18 लोग घटना के बाद गंडक नदी से तैर कर निकल चुके हैं। जबकि डुमरिया वार्ड नंबर 11 निवासी धर्म यादव की पुत्री पुनीता कुमारी (17) और रमेश यादव की पुत्री सुगी (9) का कोई पता नहीं चल सका है।...