लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- बहराइच जिले में हुए नाव हादसे के बाद तिकुनिया के जसनगर गांव तक में सन्नाटा पसरा हुआ है। नाव हादसे के शिकार हुए लोग इस गांव के रिश्तेदार थे। खैरटिया के नयापिंड से मोहाना नदी से होकर भरथापुर गांव को सवारी लेकर जा रही नाव नदी में पड़े पेड से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमे आठ लोगो की तलाश अभी जारी है। जसनगर गांव के रामशरण मौर्य के घर पर नाती के मुंडन में भरथापुर से मेहमान मंगलवार को आए थे। इसमें से अधिकतर लोग सकुशल नाव से वापस हो गए थे। लेकिन जो खैरटिया गन्ना क्रय केंद्र पास लगने वाली साप्ताहिक बाजार में खरीदारी कर रहे थे, उन्हें विलंब हो गया था और देर में नाव से जाने वाली यही नाव हादसे का शिकार हो गई। इसमें सवार आठ लोगों की खोज अभी जारी है। घटना के बाद से जसनगर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, गांव के लोग नाव से...