कटिहार, अक्टूबर 4 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि: गंगा, कोसी व महानंदा नदी से घिरे जिले में दियारा इलाके के किसान आवागमन के लिए नाव का ही उपयोग करते हैं। वहीं कई स्थानों पर पुल-पुलिया का निर्माण अब तक नहीं हो पाने के कारण बड़ी आबादी अपने खेतों तक जाने सहित रोज मर्रा के कार्यों के लिए नाव का ही सहारा लेते हैं। नाव परिचालन में नियम व सुरक्षा मानकों की अनदेखी किए जाने के कारण आए दिन छोटी-बड़ी नाव दुर्घटना होती रही है। खासकर बरसात बाद नदियों के जलस्तर में मामूली गिरावट होने के साथ ही नदियों में बेधड़क नाव का परिचालन किया जाता है। इस वर्ष जनवरी माह से अब तक नाव डूबने की चार घटना हो चुकी है। 19 जनवरी को अमदाबाद में हुई नाव दुर्घटना में नौ लोगों की जान गई थी। नदी घाटों से नाव परिचालन को लेकर परिवहन विभाग द्वारा नाव का निबंधन, लोड क्षमता का निशान तो ना...