बगहा, अगस्त 26 -- बैरिया। श्रीनगर पूजहि की पुलिस ने यूपी से लाया जा रहा अवैध शराब की खेप को बरामद किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल ने बताया कि एक छोटी नाव में 450 पीस बबली बंटी डिलीवरी के लिए रखा गया था। को बरामद किया गया है। वही इस मामले में दो धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि करीबन 90 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी यूपी से गंडक के रास्ते नव से इस पार बबली बंटी अवैध शराब को लाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते हैं पुलिस ने सिंगही घाट के समीप छापेमारी की। छापेमारी के दौरान छोटी नाव में रखा हुआ 450 पीस बबली बंटी अवैध शराब को जप्त किया गया। वही इस धंधे में शामिल दो कारोबारी की पहचान कर ली गई। जिन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इन दोनों की गिरफ्तार...