मुंगेर, सितम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता कासिम बाजार थाना की पुलिस ने शराब कारोबार की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर लल्लू पोखर कंकड़ घाट में छापेमारी की। छापेमारी करने पुलिस जब पहुंची तो शराब तस्कर कंकड़ घाट के किनारे नाव से देशी शराब की खेप को अनलोड कर घाट किनारे जमा कर रहा था। पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन गली का फायदा उठाकर तस्कर फरार होने में कामयाब रहा। हालांकि भाग रहे शराब तस्कर की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई। पुलिस ने घाट किनारे व नाव पर लदा 30 लीटर विदेशी शराब जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप ने बताया कि फरार शराब कारोबारी लल्लू पोखर साहनी टोला निवासी गुड्डू साहनी के विरूद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हिंद...