पटना, सितम्बर 28 -- मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी कर नाव से विदेशी शराब की 1224 बोतलें बरामद की। तस्कर गंगा नदी में कूदकर फरार हो गए। घटना दानापुर के कासिमचक दियारा का है। मद्य उत्पाद आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि नाव से विदेशी शराब की गुप्त सूचना टीम को मिली थी। उसके बाद निरीक्षक सुनील साव के नेतृत्व में टीम का गठन कर रात में ही दियारा में छापेमारी की गई। रातभर गंगा घाट के किनारे इंतजार करने के बाद सुबह एक नाव किनारे पर लगी। उसमें 22 सफेद प्लास्टिक का बोरा लदा था। टीम जब बोरे की जांच करने लगी तो उसपर सवार दो लोग नदी में कूदकर भागने में सफल रहे। जांच में करीब 1.75 लाख रुपए की शराब बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...