बगहा, जून 13 -- बैरिया। यूपी से गंडक के रास्ते नाव पर लायी जा रही अवैध शराब को श्रीनगर पूजहा की पुलिस ने बरामद कर लिया है। जबकि दो धंधेबाज भागने में सफल हो गए हैं। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि 40 पीस अवैध शराब को कार्टून में रखा बरामद किया गया है । वही जिस नाव से लाया जा रहा था उस नाव को भी जप्त कर लिया गया है। बताया जाता है कि यूपी से धंधेबाज गंडक नदी के रास्ते कोईरपट्टी घाट से अवैध शराब की खेप लाई जा रही थी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त घाट पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक पाकर धंधेबाज भागने में सफल हो गया हैं। हालांकि पुलिस ने बताया है कि दोनों कारोबारी को चिन्हित कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि श्रीनगर पूजहा पुलिस की सक्रियता से लगातार अवैध शराब ग...