बगहा, दिसम्बर 5 -- मधुबनी। धनहा थाना पुलिस ने बनवरिया गांव के पास गंडक नदी से भारी मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब बरामद किया है। शराब कारोबारी नाव से शराब को नदी पार करा रहे थे। हालांकि पुलिस को भनक लगते ही शराब कारोबारी शराब छोड़ भागने में सफल हो गए। पुलिस ने 612 बोतल अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ दो बाइक, एक नाव को जप्त कर लिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली कि, यूपी से भारी मात्रा में शराब गंडक नदी के रास्ते बिहार बगहा के तरफ ले जाया जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बनवरिया गांव के पास गंडक नदी पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान पुलिस देख शराब कारोबारी पानी में कूदकर फरार हो गए। वही एक नाव पर दो बोरे में देशी 18लीटर एवं अंग्रेजी मिलाकर 93 लीटर यानी कुल 612 बोतल शराब मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान...