नैनीताल, दिसम्बर 9 -- नैनीताल। तल्लीताल बोट स्टैंड पर मंगलवार शाम दो नाव चालकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। झगड़े के दौरान एक नाव चालक ने दूसरे के चेहरे पर घूंसे मार दिए, जिससे उसकी नाक टूट गई। घायल अवस्था में उसे बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। चार्टन लॉज निवासी मोहन राम ने बताया कि वह अपने साथी के साथ तल्लीताल बोट स्टैंड पर मौजूद था। इसी दौरान वहां काम कर रहा एक अन्य नाव चालक पहुंचा और बिना कारण गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मोहन राम पर हमला कर दिया और लगातार मुक्के मारने शुरू कर दिए। मारपीट देख मौके पर मौजूद अन्य नाव चालक बीच-बचाव को दौड़े, लेकिन तब तक मोहन राम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन उसे बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव होने की ...