सहरसा, अगस्त 15 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव में बुधवार की रात दोस्त के साथ नाव से घर जा रहे करीब 35 वर्षीय एक युवक की नाव खेपने के दौरान पतवार फिसलने से गड्ढे में गिर जाने से डूबने से मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को अपने कब्जा में लेकर गुरूवार की सुबह पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। ग्रामीण परमजीत चौधरी ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे ईटहरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी लक्ष्मीनियां गांव निवासी दामोदर चौधरी के करीब 35 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गांव के ही अपने दोस्त श्याम कुमार के साथ हथमंडल डीह से लक्ष्मीनियां की ओर नाव से जा रहा था। नाव खुद ही रोहित खेप रहा था। कुछ दूर जाने के बाद अ...