बिजनौर, अगस्त 18 -- बढ़ापुर। ग्राम पंचायत के खाते से मंगाई कश्ती भी नाविक न होने के कारण नदी किनारे खड़ी हो गई। उधर पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी पार के ग्रामीणों की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है। ग्रामीण अपनी और स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहें है। सोमवार की सुबह पहाड़ी इलाकों में हुई जोरदार बारिश के चलते बढ़ापुर-सरदारपुर छायली मार्ग पर बहने वाली पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी पार के ग्राम सरदारपुर, चकउदयचंद, काशीवाला, बहेड़ी के ग्रामीणों का आवागमन कुछ समय के लिए बंद हो गया। दोपहर में नदी का जलस्तर कम होने पर स्कूलों की छुट्टी होने पर अभिभावक अपने-अपने बच्चों को मोटरसाइकिल, कंधों और पैदल नदी पार करते हुए दिखाई दिए। वही नदी के दोनों ओर भारी कीचड़ भी जमा हो गई है जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है एक सप्ताह पह...