बक्सर, जुलाई 4 -- कार्रवाई बिना किसी की अनुमति के बिना मुख्यालय से बाहर चली गई थी नावानगर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया बक्सर/नावानगर। कार्य में लापरवाही के आरोप में नावानगर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत प्रीति राज को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय किशनगंज तय किया गया है। निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता मिलेगा। अनुसूचित जाति एवं अनु. जनजाति कल्याण विभाग की ओर से निर्गत पत्र में कहा गया है कि प्रीति राज का मूल मुख्यालय जहानाबाद था। वह नावानगर में प्रतिनियुक्ति थी। विभाग की ओर से आयोजित फंगशन ऑफ कंप्यूटर नॉलेज विषय की परीक्षा हुई थी। उस परीक्षा में वीक्षक ने इन्हें चिट-पूर्जा के साथ पकड़ लिया था। पकड़ने जाने के बाद प्रीति राज ने वीक्षक के साथ अशोभनीय व्यव...