रांची, अगस्त 1 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के नावाडीह में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर बदला गया। नया ट्रांसफर लगने से ग्रामीणों के बीच हर्ष का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैकलुस्कीगंज सबस्टेशन अंतर्गत नावाडीह गांव का ट्रांसफॉर्मर मंगलवार से ही खराब हो गया था, जिससे नावाडीह का बड़ा इलाका पिछले चार दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ था। जनप्रतिनिधियों के काफी प्रयास के बाद नावाडीह में ट्रांसफॉर्मर मुहैया कराया गया। इस पहल के लिए ग्रामीणों ने प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...