हजारीबाग, फरवरी 26 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमदाग प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष सुमित कुमार राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से सलगावां पंचायत की मुखिया मधु रानी और आयुषी वर्मा शामिल हुई। बैठक का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद जहांगीर अंसारी ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व एवं कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए सभी से अपील किया कि अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें साथ ही साथ छात्रों की स्वच्छता एवं नियमित उपस्थित पर विशेष जोर दिया। मुखिया मधु रानी ने कहा कि शिक्षा से ही अपने गांव एवं राष्ट्र का विकास किया जा सकता है। झारखंड सरकार शिक्षा के प्रति कृतिसंकल्प है औ...