गया, अगस्त 16 -- शिक्षा के प्रति जागरूकता और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सशक्त समाज, सशक्त पंचायत अभियान के तहत हर पंचायत में पुस्तकालय खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड के नावाडीह पंचायत सरकार भवन में पंचायत पुस्तकालय का उद्घाटन मुखिया गिरजा देवी ने फीता काटकर किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही समाज की असली पूंजी है और यह पुस्तकालय गांव के बच्चों व युवाओं के लिए ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अध्ययन का अवसर गांव में ही मिल सकेगा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ललन मांझी, पूर्व उपमुखिया विजेन्द्र यादव, सचिव सुरज कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...