बोकारो, दिसम्बर 27 -- नावाडीह। नावाडीह के समाजसेवी चमन साव (89 वर्ष) का निधन गुरुवार देर रात आवास में हृदय गति रुकने से गई। शुक्रवार को तारवा जोरिया तट पर दाह-संस्कार किया गया। सीसीएल में सेवा देते हुए भी अकाल के समय जानवरों को पेयजल के लिए व्याकुल भटकता देख निजी मद से अपने भाइयों सरयु नायक, नकुल नायक, जीवन नायक व केशु महतो वगैरह के सहयोग से तालाब का निर्माण करवाया था। अनगिनत पौधे लगवाए, मंदिर निर्माण हो यज्ञ-हवन, हर तरह की गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहे। वहीं किसी की बेटी की शादी हो या पूजा-पाठ, बिना बुलाए भी पहुंचना व सहयोग करना, सत्य नारायण कथा में भजन करना, जेठ बैसाख माह में कीर्तन मंडली गठन कर कीर्तन करना दिनचर्या में शामिल था। मनसा मंदिर के मुख्य पुजारी भी थे। वहीं अपने युवावस्था में राजनीति में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार...