बोकारो, जून 10 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिवन भलमारा देव भूमि गायत्री मंदिर के समीप सोमवार को नावाडीह पुलिस ने एक अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया। लगभग 11 बजे पूर्वाह्न कोदवाडीह के कुछ ग्रामीण शांतिवन की तरफ अपने बकरियां चराने गए थे, तभी कुछ दुर्गंध आया। तब नजदीक जाकर देखा तो देखा कि एक पुरुष का शव सीसीएल द्वारा बनाए गए कमरे की बरामदे पर पड़ा है और उसके शरीर में काफी कीड़े लग चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह व्यक्ति दो तीन दिन पहले सड़क किनारे घूम रहा था व एक विक्षिप्त व्यक्ति था। रात में बरामद पर सोया होगा। सोने के बाद इसे किसी सांप ने काट लिया होगा और उसकी मौत हो गई होगी। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी सच्चाई का पता लग पायेगा। घटना की ज...