पलामू, नवम्बर 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह गांव में कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 42 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें नया राशन कार्ड के लिए 14, दिव्यांग पेंशन के 2, वृद्धा पेंशन के 18, जन्म प्रमाणपत्र के 2, मृत्यु प्रमाण पत्र का 1, जाति प्रमाणपत्र के 2 और स्थानीय प्रमाण पत्र के 3 आवेदन शामिल रहे। कैंप में सीआई शशि कुमार, उपमुखिया ललन यादव, पंचायत सचिव मनीष सिंह और पंचायत समिति सदस्य पिंकी सोरेन मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने प्राप्त आवेदनों का निष्पादन तय समय में करने का भरोसा दिलाया। इधर, रामगढ़ और बेड़मा बभंडी कैंप की तरह यहां भी मइयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना का ऑनलाइन आवेदन नहीं हो सका। पोर्टल नहीं खुलने से लाभुकों में निराशा दिखी। बड़ी संख्या में लोग दोनों योजनाओं के लिए आ...