लातेहार, नवम्बर 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नावागढ़ पंचायत के सलैया दुबियाही, बरैंनी, खैर जागीर खैराखास ,नावागढ़ आदि में पानी की गंभीर समस्या है। नावागढ़ पंचायत में लगाए गए 63 जल मीनार में अधिकांश जलमीनार खराब स्थिति में हैं। पंचायत के मुखिया प्रवेश उरांव ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत पदाधिकारी और संवेदक से की गई है, परंतु अभी तक जलमीनारो को दुरुस्त नहीं कराया गया है। पहाड़ के तलहटी पर बसे गांव सलैया, मुर्गीडीह, आदि इलाका ड्राई जोन में हैं, इसलिए बोरिंग भी यहां कई बार सफल नहीं होता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...