किशनगंज, अप्रैल 28 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। चुरली पंचायत के नावडूबा गांव स्थित महर्षि मेही सत्संग मंदिर में आयोजित वार्षिक संतमत सत्संग रविवार को पूरे भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया।यह सत्संग स्वर्गीय बिंदेश्वर सिंह के स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ।जिसमें भारी संख्या में महर्षि मेही के अनुयाई भाग लेते हैं। शनिवार से आयोजित संतमत-सत्संग का समापन रविवार सुबह प्रथम पाली के सत्संग के बाद किया गया । सत्संग के दौरान भागलपुर से आए संतमत सत्संग के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता युवा सन्यासी स्वामी सत्य प्रकाश जी महाराज ने लोगो को जिंदगी में पांच चीजें व्यभिचारी,चोरी,नशा,हिंसा एवं झूठ को त्याग सत्य एवं अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने बताया कि ईश्वर की भक्ति के बिना जीव सुखी नहीं हो सकता है। ईश्वर की भक्ति करने के लिए...