बेगुसराय, जुलाई 23 -- नावकोठी। थाने के एक गांव से एक युवती मंगलवार की शाम से लापता हो गयी है। युवती की मां ने थाने में लिखित आवेदन देकर खोजबीन करने की गुहार लगाई है। उसने बताया कि मंगलवार को घर से कॉलेज के लिए निकली थी। शाम तक घर नहीं लौटने पर उसके मोबाइल पर फोन करने पर बंद मिला। मोबाइल बंद मिलने पर तरह तरह की आशंका होने लगी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...