बेगुसराय, जून 30 -- नावकोठी। शिव मंदिरों में सोमवार को शिव चर्चा का आयोजन किया गया। ररिऔना, पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर चौक स्थित शिव मंदिर में आयोजित शिव चर्चा में शिव शिष्यों ने शिव महात्म्य पर प्रकाश डाला। कहा कि शिव हमारे गुरु हैं। यह अंधकार से निकाल कर प्रकाश की ओर ले जाते हैं। इनकी शरण में हर संकट दूर होता है। मौके पर पार्वती देवी, वीणा देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, रीता देवी, ओरहुल देवी आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...