बेगुसराय, मई 6 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पुलिस ने विष्णुपुर से सोमवार की शाम एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। वह विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर वार्ड संख्या 05 निवासी घुरन पासवान का लगभग 40 वर्षीय पुत्र संजय कुमार ऊर्फ सन्नी है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि संजय पिस्तौल हवा में लहराकर आसपास के लोगों के साथ बदसलूकी कर रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिकारी अबोध कुमार सिंह को दलबल के साथ सूचना स्थल पर सत्यापन के लिए भेजा। सूचना स्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस अधिकारी ने लुंगी, गंजी में एक युवक को हाथ में पिस्तौल लिए देखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया व प...