बेगुसराय, नवम्बर 14 -- नावकोठी, निज संवाददाता। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर गुरुवार को नावकोठी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नेहरू जी के बच्चों के प्रति स्नेह और प्रेम को याद करते हुए सभी विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्य विद्यालय नावकोठी, रजाकपुर, छतौना, पहसारा, बभनगामा, महेशवाड़ा, कन्या पहसारा, समसा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकमुजफ्फर, हसनपुर बागर, सैदपुर विष्णुपुर, देवपुरा, नीरपुर, ररिऔना सहित प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा निजी स्कूलों में सुबह से ही बच्चों में उत्साह देखा गया। शिक्षकों ने नेहरू जी के जीवन, विचार व उनके आधुनिक भारत निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। कई स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ, भाषण, चित्रकल...