बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- नावकोठी। अलग-अलग गांव में छापेमारी कर दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारंटी पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया के लड्डू लाल यादव के पुत्र दिनकर यादव तथा महेशवाड़ा के अंतर्यामी झा के पुत्र निरंजन झा हैं। दोनों न्यायालय में लंबे समय से अपनी उपस्थिति नहीं दे रहे थे। लगातार अनुपस्थित रहने से न्यायालय ने इनके विरूद्ध गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसमें एसएचओ राजीव कुमार रंजन, एसआई विश्वजीत कुमार, रंजीत कुमार, विपिन कुमार ओझा तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...